शाला दर्पण क्या है 
शाला दर्पण एक इन्टीग्रेटेड Online MIS पोर्टल है। समस्त राजकीय विद्यालयों विद्यार्थियों तथा स्टाफ से संबंधित सूचनाएं उपलब्ध है | उपयोगकर्ता को काफी सुविधाएं उपलब्ध है। संस्था प्रधानों की ऑनलाइन हाजिरी-संस्था प्रधानों को अब हर रोज ऑनलाइन होना पड़ेगा। ऑनलाइन नहीं होने पर अप्रत्यक्ष रूप से शाला दर्पण पोर्टल पर गैरहाजिरी दर्ज होगी। जानकारी के मुताबिक, संस्था प्रधानों की परफार्मेंस में यह उपस्थिति भी काउंट होगी। गौरतलब है कि सभी सरकारी स्कूलों का डाटा रमसा की वेबसाइट पर शाला दर्पण पोर्टल पर अपडेट हो रहा है। शाला दर्पण पोर्टल में सरकारी स्कूलों का पूरा रिकार्ड उपलब्ध रहेगा।
प्रश्न:- Shala Darpan पर किसी भी जिले की किसी भी खाली पोस्ट का विवरण कैसे प्राप्त करें?
या
व्याख्याता,द्वितीय श्रेणी अद्यापक के पदों को भी विषय के अनुसार सम्पूर्ण जिले के रिक्त पदों को एक साथ कैसे देख सकते है।
उत्तर:-सर्वप्रथम नीचे दी गई लिंक को ओपन करें।
http://rajrmsa.nic.in/ShaalaDarpan/…/Public/SchoolLogin.aspx
अपना District सलेक्ट करे *
Select Block.*
School का चयन करें*
अपनी स्कूल के Shala Darpan के Password भरें।*
Enter Result of Captcha Calculation में नीचे दिए गए अंको का योग भरें।
Login*पर क्लिक करें।
आपके विद्यालय के Shala Darpan का *Home Page* ओपन होगा।
- इसमे Menu के चिह्न पर क्लिक करें।
Report*पर क्लिक करें।
रिक्त पद सूची (New)पर क्लिक करें।
रिक्त पद सूची के नाम की एक नई स्क्रीन ओपन होगी।इसमे उचित का चयन करें।
- जिला*
पोस्ट*
विषय*
और नीचे *Show*पर क्लिक करें।
क्लिक करने पर आपको निम्न सूचनाएं प्रदर्शित होगी।
- vacant या खाली पोस्ट के स्कूल का नाम |
स्कूल में स्वीकृत पोस्ट |
रिक्त पोस्ट।
नोट :- अब आप अपने विद्यालय के शाला दर्पण लॉगिन ID से सम्पूर्ण राजस्थान के जिले वाइज रिक्त पद प्रधानाचार्य से लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तक के देख सकते है।व्याख्याता,द्वितीय श्रेणी अद्यापक के पदों को भी विषय के अनुसार सम्पूर्ण जिले के रिक्त पदों को एक साथ देख सकते है।*
टिप्पणियाँ(0)