Rajasthan Sso ID:
राजस्थान SSo Id का ऑनलाइन पंजीकरण करना चाहते है और सरकार द्वारा शुरू की गई सभी सेवाओ और योजनाओ का लाभ उठाना चाहते है तो इसके लिए आपको हमारे इस लेख को पढना होगा आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से राजस्थान एसएसओ आईडी का ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल के बारे में विस्तारपूर्वक बताएँगे |
SSO ID को हिंदी में कैसे बनाये: –
नमस्कार आगंतुकों, अब राजस्थान सरकार ने बहुत तेजी से ऑनलाइन सेवाओं को अपनाया है। आज हमने आपको SSO ID कैसे बनाये के बारे में बताया है? राजस्थान एसएसओ आईडी बनाने में बड़ी संख्या में उम्मीदवारों को कोई समस्या नहीं है। अब आप इस पृष्ठ में नीचे पूर्ण विवरण देख सकते हैं।
SSO ID कैसे बनाये
- Aadhar Card (आधार कार्ड का प्रयोग करके)
- Bhamashah Card (भामाशाह कार्ड का प्रयोग करके)
- Facebook (फेसबुक का प्रयोग करके)
- Using Google (गूगल का प्रयोग करके)
Rajasthan sso ID Online Registration (राजस्थान एसएसओ आईडी ऑनलाइन पंजीकरण)










•राजस्थान एसएसओ आईडी ऑनलाइन पंजीकरण के लिए पात्रता मानदंड
- आवेदक राजस्थान राज्य के निवासी हो
- राजस्थान के उद्योग भी आवेदन कर सकते है
- राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों के लिए भी यह पोर्टल है
सरकारी कर्मचारी एसएसओ रजिस्टर
राजस्थान सरकार के कर्मचारी SIPF नंबर और पासवर्ड का आसानी से उपयोग कर सकते हैं।
संपर्क विवरण
राजस्थान SSID से मदद हेतु संपर्क करे
यदि आप सिंगल साइन-ऑन पंजीकरण करते समय किसी भी समस्या का सामना कर रहे हैं, तो आप एसएसओ हेल्पलाइन का उपयोग करके सहायता ले सकते है
टेलीफोन – 0141-5153222, 0141-5123717
ईमेल – [email protected]
एसएसओ क्या है
एक तरह से SSO सरकारी योजना और उनसे जुड़े सभी कार्य ऑनलाइन करने की एक बढ़िया जगह है जहां पर किसी भी तरह की emitra की सहायता की जरूरत नही है ।
Online Scholarship form भरना
Aadhar card update करना
Bhamasah card
Voter id card के लिए apply करना
Rajasthan police , Rpsc का फॉर्म भरना
सरकारी email id बनाना
बहुत से सरकारी काम जो आप यहां से बिना e-mitra के कर सकते हो जो कि एक बढ़िया रास्ता हैं ।
इसके लिए सबसे पहले यहां पे आपको अपने आधार कार्ड और मोबाइल नंबर से account बनाने की जरूरत पड़ेगी ।
SSO ID के फायदे :-
जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया कि समय और पैसों की बचत होगी लेकिन इसके साथ ही और भी इसके कई फायदे हैं जो में आपको यहाँ पर एक एक करके बताता हूँ –
- आप लोग इसके माध्यम से राजस्थान सरकार द्वारा जारी की गयी Govt. Jobs के लिए Apply कर सकते हैं (आजकल तो Apply करने के लिए पहले SSO ID Login करना पड़ता है यानि की SSO ID Cumpalsary हैं)
- भामाशाह योजना में किसी परिवार को जोड़ने के लिए या उनकी ID को Edit लिए |
- राजस्थान सरकार द्वारा दी जाने वाली कोई भी Scholarship के लिए Apply कर सकते हैं |
टिप्पणियाँ(0)