News Master Ravi News Master Ravi – Internet Ki Jankari, Blogging Guide

  • Home
  • News
    • News
    • बड़ी खबरें
  • Biography
    • Biography
  • Tools
    • Tools
  • Education

Bhu Naksha Punjab – भू नक्शा पंजाब 2021 चेक और डाउनलोड कैसे करें

लेखक: Ravi Taakसमय: 3 मिनट

भू नक्शा पंजाब 2021 | Punjab Bhulekh Cadastral Map | Bhu Naksha Punjab | भू नक्शा पंजाब | How to download Punjab Punjab Land Records 2021 | पंजाब भू-नक्शा | Punjab bhu naksha

दोस्तों मैं आज आपको बताने वाला हूं Bhu Naksha Punjab 2021 ( भू नक्शा पंजाब ) कैसे चेक करें?दोस्तों पंजाब सरकार ने पंजाब के लोगों के लिए भूमि नक्शा (Punjab Land Records) ऑनलाइन पोर्टल प्यार किया है जहां पर आप अपने जमीन प्लाट के खसरा खतौनी का नकल प्राप्त कर सकते हैं वह भी घर बैठे इंटरनेट के द्वारा अगर आपको भी भु नक्शा पंजाब खसरा खतौनी से संबंधित जानकारी प्राप्त करनी है तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़िए हम इसमें आपको बताएंगे कि आप कैसे जमीन का नक्शा, भूमि के मालिकाना, गांव आदि जानकारी कैसे प्राप्त कर सकते हैं।

Table of Contents

  • Bhu Naksha Punjab Online Portal
  • भू नक्शा कैसे देखते है ?
  • Punjab Online Cadastral map कैसे देखें ?
  • How to check Jamabandi?
  • How to check Mutation punjab bhulekh?
  • भू नक्शा पंजाब ऑनलाइन कैसे देखें?
  • Bhu Naksha Offline कैसे प्राप्त करें ?
  • खसरा खतौनी के लाभ
  • हेल्पलाइन व संपर्क जानकारी
  • Punjab Bhulekh Online District wise List 
  • Punjab भू नक्शा ऑनलाइन कैसे निकाले ?
  • भू नक्शा Punjab ऑनलाइन नहीं मिल रहा है क्या करें ?
  • भू नक्शा Punjab 2021 कैसे प्राप्त करें ?

Bhu Naksha Punjab Online Portal

भू नक्शा लैंड रिकॉर्ड पंजाब की वेबसाइट को अन आई सी के द्वारा बनाया गया है जहां पर पंजाब सरकार के पंजाब अधिकारियों द्वारा जानकारी को अपडेट कर दिया जाता है इस वेबसाइट के माध्यम से पंजाब राज्य के नागरिक सभी जिलों के मैप ऑनलाइन देख पाते हैं तथा वे अपने भूमि नक्शे को प्रिंट भी कर सकते हैं जैसा कि आप सभी को पता है |

पहले हमें भू नक्शा प्राप्त करने के लिए पटवारी व राजस्व विभाग के कार्यालय में चक्कर लगाने पड़ते थे इसीलिए पंजाब सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए पंजाब लैंड रिकॉर्ड वेबसाइट को ऑनलाइन माध्यम से किया है पंजाब के किसान इस वेबसाइट के माध्यम से अपना खतरा खतौनी जमीन का ब्यौरा ऑनलाइन माध्यम से देख पाएंगे |

भू नक्शा कैसे देखते है ?

किसान भाइयो को भू नक्शा निकालने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है तो आज इसलिए हम आपको सरल भाषा में बताएँगे की बिना द्फ्तेर जाए आप अपनी छोटी या बड़ी जमीं का भू नक्शा कैसे डाउनलोड कर सकते है जैसा की आप सभी को पता हमे दफ्तेर से भू नक्शा निकलवाने में कितनी समस्याओ का सामना करना पड़ता है और हमे बहुत सारे दिन चक्कर भी लगाने पड़ते है

भू नक्शा एक एसा दस्तावेज है जिससे हम हमारी भूमि व् प्लाट का प्रमाण कर सकते है की हमारे पास कितना भूमि है भू नक्शा हमारी जमीन व् भूमि का नक्शा होता है जो आम आदमी जिसके भूमि है उसमे पास होना बहुत जरुरी है ताकि व् अपनी भू नक्शा से राज्य सरकार दी जाने वाली सरकरी योजनाओ का लाभ भी उठा सके जैसे की प्रधानमंत्री किसान योजना इसमें आपको आपकी भूमि का विवरण देना पड़ता है तो चलिए दोस्तों आपको बताते है की आपको गुजरात भू नक्शा कैसे देखना है तो आपको सबसे पहले हमारे द्वारा दी गई जानकारी को अच्छे से पढना है ताकि आपको हर जानकारी अच्छे से समझ आ सके|

Punjab Online Cadastral map कैसे देखें ?

दोस्तों अब हम आपको बताएंगे इंटरनेट के माध्यम से आप घर बैठे पंजाब भूलेख क्या खाता खतौनी की नकल कैसे डाउनलोड कर सकते हैं जैसा की आप सभी को पता है ऑनलाइन जमीन का रिकॉर्ड भूलेख देखने के लिए पंजाब सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया है जिसमें हम हमारे जमीन का खाता खतौनी भूलेख संबंधित जानकारी ले सकते हैं तो चलिए जानते हैं कैसे हम जानकारी ले सकते हैं।

जमीन का खाता खतौनी जमाबंदी देखने के लिए सबसे पहले आपको पंजाब सरकार द्वारा बनाए गए ऑनलाइन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा।
होम पेज ओपन होने के बाद में जैसा कि आप देख सकते हैं फोटो के अंदर अब आपको “Fard” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

  • आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • इसके बाद में आप अपना जिला चयन करिए और जिला चयन करने के बाद में तहसील का चयन करना पड़ेगा।
  • जिला तहसील चयन करने के बाद आपको गांव और वर्ष का चयन करना होगा और “Set Region” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद में आपको एक हमने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको चार नए ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से आपको जिस की जानकारी चाहिए उस पर आपको क्लिक करना पड़ेगाऔर उसमें जानकारी फील करके आप जानकारी ले सकते हैं।
Bhu Naksha Punjab - भू नक्शा पंजाब 2021 चेक और डाउनलोड कैसे करें
Bhu Naksha Punjab – भू नक्शा पंजाब 2021 चेक और डाउनलोड कैसे करें

How to check Jamabandi?

  • जमाबंदी चेक करने के लिए सबसे पहले आपको ऊपर दिए गए चरणों को फॉलो करना पड़ेगा।
  • जब आपके सामने वैसे चार ऑप्शन ओपन हो जाए तब आपको “Jamabandi” पर क्लिक करना होगा।
  • जमाबंदी पर क्लिक करने के बाद में आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपके सामने निम्नलिखित विकल्प दिखाई देंगे जिसकी मदद से आप पंजाब जमाबंदी नकल देखो डाउनलोड कर सकते हैं।
  1. Owner Name Wise
  2. Khewat No. Wise 
  3. Khasra No. Wise
  4. Khatuoni No. Wise
Bhu Naksha Punjab - भू नक्शा पंजाब 2021 चेक और डाउनलोड कैसे करें
  • आपको दिए गए निम्नलिखित ऑप्शन में से एक को सेलेक्ट करके अपनी जानकारी को भरना पड़ेगा फिर आपको ओके बटन पर क्लिक करना पड़ेगा।
  • जैसे ही आप ओके बटन पर क्लिक करते हैं आपके सामने अपनी जमीन का विवरण आ जाएगा।आप अपनी जमीन का विवरण प्रिंट और डाउनलोड करके सुरक्षित कर सकते हैं।

How to check Mutation punjab bhulekh?

  • आपको दिए गए फर्स्ट चरण की तरह पेज को ओपन करना पड़ेगा फिर आपको “Mutation” पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप पेज को ओपन करेंगे आपके सामने फोटो में दिखाए गए पेज की तरह पेज ओपन हो जाएगा ओपन होने के बाद आपको जानकारी भरना पड़ेगा |
  • दी गई जानकारी को आप को भरना पड़ेगा फिर आपको सर्च बटन पर क्लिक करना पड़ेगा।
  • फिर View रिपोर्ट ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपनी जानकारी ले सकते हैं।
Bhu Naksha Punjab - भू नक्शा पंजाब 2021 चेक और डाउनलोड कैसे करें
  • जैसे ही आप View रिपोर्ट ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके स्क्रीन के ऊपर म्यूटेशन डिटेल्स ओपन हो जाएगी।
  • म्यूटेशन रिकॉर्ड को डाउनलोड करने के लिए आपको प्रिंट आइकन पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है।
  • ऐसे आप म्यूटेशन रिकॉर्ड डाउनलोड करके देख पाएँगे |

भू नक्शा पंजाब ऑनलाइन कैसे देखें?

भू नक्शा पंजाब ऑनलाइन मैप देखने के लिए सबसे पहले आपको पंजाब जमाबंदी पोर्टल की ऑनलाइन वेबसाइट पर जाना पड़ेगा जिसका लिंक सामने दिया है। Click Here
अब आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा।
होम पेज ओपन होने के बाद मे आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे।आपको फोटो में दर्शाए गए “Cadastral Map” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

  • इसके बाद में आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
  • पेज ओपन होने के बाद मै आपको सबसे पहले जिला सेलेक्ट करना होगा। 
  • अब आपको आपकी तहसील और गांव को चयन करना होगा।
  • जैसे ही आप District, Tahsil एवं Village को सेलेक्ट करेंगे स्क्रीन पर आपको अलग अलग तरीके के वह नक्शा दिखाई देंगे ।
  • आपको जिस नक्शे को चेक करना है उस नक्शे को आप सिलेक्ट करके देख सकते हैं।
Punjab Bhu Naksha Overview
योजना का नामPunjab Bhu Naksha
शुरू किया गयापंजाब सरकार द्वारा
सम्बंधित विभागपंजाब का राजस्व विभाग
आर्टिकल श्रेणीपंजाब सरकार की योजना
उद्देश्यऑनलाइन भूमि रिकॉर्ड प्रदान करना
लाभार्थीपंजाब के किसान
टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर(+91) 172-2740-119
आधिकारिक वेबसाइटhttp://jamabandi.punjab.gov.in
अपडेट किया गयाराष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC)

Bhu Naksha Offline कैसे प्राप्त करें ?

जैसा की आप सभी को पता आप भू नक्शा ऑनलाइन व् ऑफलाइन दोनों माध्यम से प्राप्त कर सकते है अगर Punjab Bhu Naksha व राजस्व विभाग की वेबसाइट से भू नक्शा नही निकाल पाते है तो आप ऑफलाइन माध्यम से भी अपना भू नक्शा प्राप्त कर सकते है तो चलिए आपको बताते है आपको भू नक्शा ग्रामीण व् शहरी क्षेत्रो का ऑफलाइन माध्यम से कैसे प्राप्त करना है |

  • सबसे पहले आपको आपके तालुका के नजदीकी राजस्व कार्यालय में जाना पड़ेगा |
  • आपको भू नक्शा प्राप्त करने के लिए निर्धारित आवेदन पत्र ( Application form ) भरना पड़ेगा |
  • आवेदन पत्र में आपको आपकीजमीन की जानकारी भरनी पड़ेगा ताकि आपको भू नक्शा मिल सकते
  • जैसे आपका आवेदन पात्र तैयार हो जाता है आपको इसको राजस्व विभाग के सम्बन्धित कर्मचारी या अधिकारी को देना पड़ेगा |
  • इसके बाद आपको राजस्व विभाग के निर्धारित समय में आपको अपना भू नक्शा मिल जाएगा |

दोस्तों आप ऐसे आप अपने खेत प्लाट व् भूमि का नक्शा प्राप्त कर सकते है | ऑनलाइन मध्यम से भी आप खेत प्लाट व् भूमि का नक्शा प्राप्त कर सकते है जिसका जानकारी हमने पहले ही दिया था आपको जो अच्छा तरीका लगे आप वैसे अपना भू नक्शा प्राप्तकर सकते है |

खसरा खतौनी के लाभ

  • भूलेख खसरा खतौनी जमाबंदी आप ऑनलाइन माध्यम से चेक कर पाएंगे।
  • ऑनलाइन होने पर आपकी समय की बचत होगी।
  • आप इस सुविधा का लाभ ऑनलाइन बैठे कहीं पर भी ले सकते हैं।
  • आपके धन का ज्यादा दुरुपयोग नहीं हो पाएगा।
  • इस योजना के कारण कालाबाजारी को रोका जाएगा और भ्रष्टाचार की कमी होगी।
  • भूलेख खसरा खतौनी से लोग अपना खाता खसरा नंबर खाता नंबर डालकर भूमि का सारा विवरण ऑनलाइन घर बैठे प्राप्त कर पाएंगे।

हेल्पलाइन व संपर्क जानकारी

अगर आपको भूलेख खसरा खतौनी देखने में किसी भी प्रकार की परेशानी आ रही है तो आप हेल्पलइन नंबर पर जाकर कॉल कर सकते हैं इस नंबर पर आपको पूरी जानकारी दे दी जाएगी यह नंबर सरकार के द्वारा दिया गया है। (+91) 172-2740-119 

Punjab Bhulekh Online District wise List 

Amritsar (अमृतसर)Barnala (बरनाला)Bathinda (भटिण्डा)
Faridkot (फरीदकोट)Fatehgarh Sahib (फतेहगढ़ साहिब)Ferozepur (फिरोजपुर)
Fazilka (फाजिल्का)Gurdaspur (गुरदासपुर)Hoshiarpur (होशियारपुर)
Jalandhar (जालंधर)Kapurthala (कपूरथला)Ludhiana (लुधियाना)
Mansa (मानसा)Moga (मोगा)Sri Muktsar Sahib (श्री मुक्तसर साहिब)
Pathankot (पठानकोट)Patiala (पटियाला)Rupnagar (रूपनगर)
S.A.S Nagar (एस.ए.एस नगर)Sangrur (संगरूर)Shahid Bhagat Singh Nagar (शहीद भगत सिंह नगर)
Taran Taran (तरन तारन)

Punjab भू नक्शा ऑनलाइन कैसे निकाले ?

भू नक्शा गजरात आप ऑनलाइन व् ऑफलाइन दोनों माध्यम से प्राप्त कर सकते है जिसका हम पूरी जानकारी इस पोस्ट में दिए है |

भू नक्शा Punjab ऑनलाइन नहीं मिल रहा है क्या करें ?

अगर आप अपना भू नक्शा प्राप्त करना चाहते है और आपको आपका भू नक्शा ऑनलाइन नही मिल पा रहा है तो आप आके तालुका के राजस्व विभाग के कार्यलय में जाकर अपना भू नक्शा प्राप्त कर सकते है |

भू नक्शा Punjab 2021 कैसे प्राप्त करें ?

भू नक्शा पंजाब आप ऑनलाइन व् ऑफलाइन दोनों माध्यम से निकाल सकते है आप ऑनलाइन राजस्व विभाग की वेबसाइट से और ऑफलाइन राजस्व विभाग के कार्यलय में जाकर अपना भू नक्शा प्राप्त कर सकते है |

टैग: Bhunaksha Punjab Jamabandi Punjab Punjab Bhu Naksha punjab bhulekh जमाबंदी पंजाब भूलेख पंजाब

शेयर करें
  • Facebook
  • Twitter
  • Pin It
  • Email
  • LinkedIn
  • WhatsApp
« Previous उत्तर प्रदेश चिकित्‍सा सुविधा योजना – श्रमिको को मिलेगे 3000 रूपए
Next » Bhu Naksha Rajasthan – भूलेख राजस्थान जमाबंदी चेक और डाउनलोड कैसे करें

लेखक: Ravi Taak

My name is Ravi Taak and I am the founder of this blog, I am a resident of Rajasthan, India. We have created this website to help our country and the people of the country.
It's hard to describe here how happy I am at the job of helping others. This passion of mine kept increasing day by day and later I chose internet for it.

Reader Interactions

टिप्पणियाँ(0)

टिप्पणियाँ दिखाएं

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Primary Sidebar

Recent Posts

  • Yash(rocky), KGF, Age, Height, Wife, Family, Net Worth biography & more
  • Kaka (Punjabi Singer) Biography, Age, Girlfriend, Wife, Family and all
  • Ajaz Patel Full Biography, New Zealand Cricketer, Records, Height, Weight, Age, Family, & More
  • Shreyas Iyer Biography | Age | Stats | Records | Family | IPL
  • Ruturaj Gaikwad(Best Indian Cricketer)Height, Age(24), Girlfriend, Family, Genuine Biography & More

Footer

Footer

ब्लॉग : संक्षेप में

इस News Master ब्लॉग पर आपको टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट, ब्लॉग्गिंग और भी ज्ञान भरी जानकारी हिंदी भाषा में जानने को मिलेगी।

ईमेल द्वारा न्यूज़लैटर सदस्यता लें

News Master की नवीनतम पोस्ट की सुचना पाने के लिए अभी सब्सक्राइब करे!

हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

कॉपीराइट © 2016–2020हमारे बारे मेंसम्पर्क करेंप्राइवेसीसाइटमैपटॉप पर जाएँ।